मजेंटा लाइन मैट्रो के नये रूट की सेवा आज से शुरू। 50 मिनट में पूरा होगा गुरुग्राम से नोएडा का सफर।
मेट्रो ने नई कामयाबी हासिल कर ली है। आज दिल्ली मेट्रो के मैजेंटा लाइन की शुरुआत हो गई। जनकपुरी पश्चिम और कालकाजी मंदिर के बीच की 24.82 किलोमीटर लंबी मैजेंटा लाइन का उद्घाटन केंद्रीय शहरी कार्य और आवास मंत्री हरदीप पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया।
ADVERTISEMENT
मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि इस खंड के चालू होने जाने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल निगम नेटवर्क की कुल लंबाई 277 किलोमीटर हो जाएगी। मेट्रो के मैजेंटा लाइन में कुल 16 स्टेशन है। हौज खास और जनकपुरी पश्चिम तथा कालका मंदिर स्टेशनों पर इंटरचेंज सुविधाएं होंगी। 16 स्टेशनों में से 14 भूमिगत हैं।