राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर में अचानक आग लग लगने से हड़कंप मच गया। अपनी जान बचाने के लिए छात्र बदहवास इधर उधर भागने लगे। यही नहीं कुछ छात्रों ने तो एसी से तार से लटक कर अपनी जान बचाने की कोशिश की।
पुलिस के मुताबिक, आग एक बिजली के मीटर में लगी थी, जो ज्यादा बड़ी नहीं थी, लेकिन धुंआ उठने के बाद बच्चे पैनिक हो गए और बिल्डिंग से पीछे के रास्ते से रस्सी के सहारे उतरने लगे। जिस कारण 4 स्टूडेंट घायल हो गए है। दरअसल, रस्सी के सहारे उतरने के प्रयास में कई छात्रों के हाथों से रस्सी छूट गई और वे जमीन पर गिर गए।
दमकल विभाग अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सभी छात्रों को रेस्क्यू कर लिया गया है। किसी छात्र को गंभीर चोट नहीं लगी है। स्थिति कंट्रोल में है। हमारी गाड़ियां पहुंचने से पहले ही कुछ छात्रों ने रस्सी से उतरने की कोशिश की, जिसकी वजह से कुछ छात्रों को हल्की चोटें आई हैं। जानकारी के मुताबिक, मौके पर घटना के वक्त करीब 400 छात्र मौजूद थे।
बता दें कि साल 2019 में सूरत कोचिंग सेंटर में 20 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की घटना के बाद दिल्ली सरकार, प्रशासन, फायर विभाग हरकत में तो आया और कागजों पर भी योजनाएं भी बनाई, लेकिन वह जमीन पर आज भी नहीं उतर पाईं। दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा ने बताया कि आग क्यों लगी, इसकी जांच की जाएगी, फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी जांच करेंगे।