देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पॉश इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है मालवीय नगर में एक लड़की पर रॉड से हमला किया गया है। लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया है।
जानकारी के मुताबिक मालवीय नगर में करीब 22-23 साल की लड़की नरगिस पर एक पार्क में लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया। सिर पर लोहे की रॉड मारने से वह बुरी तरह जख्मी हो गई, जिससे उसकी वहीं मौत हो गई। हालांकि कुछ ही देर में आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान संगम विहार में रहने वाले 28 वर्षीय इरफान के रूप में हुई है।
पुलिस को पीसीआर पर कॉल मिली थी कि अरविंदो कॉलेज के पार्क में एक लड़की लहूलुहान पड़ी है। पुलिस को मिली कॉल में बताया गया कि अरबिंदो कॉलेज के बाहर किसी लड़की पर रॉड से हमला हुआ है। पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो लड़की की मौत हो चुकी थी।
दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि इरफान ने बताया कि उसने नरगिस को शादी के लिए प्रपोज किया था, लेकिन उसने मना कर दिया। नरगिस के परिजन उसकी शादी मुझसे कराने को राजी नहीं थे। इसीलिए नरगिस ने मुझसे बात करना भी बंद कर दिया था। मैंने आज उसे पार्क में मिलने बुलाया और गुस्से में नरगिस की हत्या कर दी।
इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत है और लोगों में काफी रोष दिखाई दे रहा है। घटना के संबंध में डीसीपी साउथ चंदन चौधरी का बयान आया है। उन्होंने कहा, यह घटना पार्क में घटी है। लड़की कॉलेज स्टूडेंट है और अपने किसी दोस्त के साथ वहां आई थी। यहां यंग लड़के-लड़कियां घूमने आते रहते हैं। बगल में अरबिंदो कॉलेज भी है। छात्रा कमला नेहरू कॉलेज की है।