संजीव जीवा हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल संजीव जीवा की हत्या के बाद उसकी पत्नी ने देश की सर्वोच्च अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी ने गुरुवार 8 जून को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
जीवा की पत्नी पायल ने कहा कि पति की तरह मेरी भी हत्या कराई जा सकती है, इसलिए मुझे गिरफ्तार न किया जाए और सुरक्षा दी जाए। पायल ने गिरफ्तारी से राहत की भी मांग की। वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार ने मामले में सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अगर जीवा की पत्नी अंतिम संस्कार में शामिल होती हैं तो उसे कोई आपत्ति नहीं है।
वहीं यूपी सरकार ने अदालत को बताया कि संजीव का आज अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। यूपी सरकार की वकील गरिमा प्रसाद ने आगे कहा कि जीवा की पत्नी को अंतिम संस्कार में शामिल होने पर सरकार को कोई आपत्ति नहीं है। वह मानवता के आधार पर उनको अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत दे देगी।
उधर, सुप्रीम कोर्ट ने जीवा की पत्नी को मामले में अतिरिक्त हलफनामा गुरुवार को ही दाखिल करने को कहा है। गौरतलब है कि जीवा की पत्नी पायल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने को लेकर भी याचिका दायर की थी। आज ही सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई की।
बता दें कि लखनऊ कोर्ट में मारे गए गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी को रालोद ने 2017 विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर की सदर सीट से टिकट भी दिया था, लेकिन वह हार गईं थी। पायल महेश्वरी पुनः मुजफ्फरनगर सदर सीट से समाजवादी और आरएलडी के गठबंधन से 2022 में विधानसभा टिकट की दावेदारी की थी परंतु इस बार पार्टी ने किसी और को टिकट थमा दिया।