ADVERTISEMENT
अमेजन (Amazon) के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 141.9 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. फोर्ब्स ने सोमवार विश्व के अरबपतियों की एक लिस्ट जारी की थी, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ कि जेफ बेजोस इस दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं.
बेजोस ने माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को हराकर पहला स्थान हासिल किया है. एक जून से बेजोस की संपत्ति में पांच अरब डालर से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, बिल गेट्स की संपत्ति 92.9 अरब डॉलर है. वहीं, वॉरेन बफेट 82.2 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ तीसरे पायदान पर हैं.