कॉन्ग्रेस के पूर्व विधायक एवं पूर्व राष्ट्रीय सचिव आदरणीय श्री के के शर्मा जी 8:00 बजे पहुंचे केला बेटा पीएसी चौक पहुंचकर ईद की दिली मुबारकबाद दी गाजियाबाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं गाज़ियाबाद के पूर्व विधायक आदरणीय के के शर्मा जी अपनी टीम के साथ केला भट्टा पुलिस चौकी के पीछेमहा नगर कांग्रेस कमेटी अल्पसख्यक विभाग के चेयरमैन सलाऊद्दीन सलमानी विजय नगर सेक्टर 11 मे कॉंग्रेस नेता जलालुदिन सिद्दिकी सुदमा पूरी मे पी सी सी मेंबर चौधरी अख्तर खान मिर्जापुर मे सलमान चौधरी सहित अन्य अन्य क्षेत्रों में जाकर ईद की दिली मुबारकबाद दी और कांग्रेस के राष्टीय सचिव व गाजियाबाद के पूर्व विधायक श्री के के शर्मा जी ने कहा ईद को भाईचारे का तोहार बताया श्री के के शर्मा जी में सभी भाइयों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.