मध्य प्रदेश के शहडोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों पर जोरदार हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के रेवड़ी वाले बयान पर तंज कसा। मोदी ने कहा कि जिनकी अपनी गारंटी नहीं.. वो गारंटी देने के काम कर रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि जिनकी अपनी कोई गारंटी नहीं, वो गारंटी वाली नई-नई स्कीम ला रहे हैं। उनकी गारंटी में छिपे खोट को पहचानिए। झूठी गारंटी के नाम पर छिपे धोखे को पहचान लीजिए। जब वे मुफ्त बिजली की गारंटी देते हैं, rतो इसका मतलब है, बिजली के दाम बढ़ाने वाले हैं। जब मुफ्त सफर की गारंटी देते हैं तो मतलब है कि यातायात व्यवस्था बर्बाद होने वाली है।
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने देश के अलग-अलग क्षेत्रों में आदिवासी समाज के बीच एक लंबा समय गुजारा है। सीकलसेल एनीमिया बेहद पीड़ादायक होता है। इनके रोगियों के शरीर, सीने में असहनीय कष्ट होता है। उन्होंने कहा कि यह बीमारी परिजनों को भी बिखेर देती है। यह बीमारी ना भोजन, से ना पानी से, ना हवा से फैलती है। यह बीमारी माता-पिता से ही बच्चों में होती है।
इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस के अवसर पर हमने पूरे प्रदेश में यात्राएं निकाली थीं। उन यात्राओं का समापन पहले 27 जून को शहडोल में था, लेकिन भारी बारिश के कारण जनता को कोई दिक्कत न हो। इसलिए प्रधानमंत्री ने 27 जून का प्रवास बदलकर 1 जुलाई निर्धारित किया। वीरांगना रानी दुर्गावती के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।