मोदी सरकार में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने बिहार CM नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा अटकलों का बाज़ार गर्म कर दिया है। आठवले ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे हैं। वो हमारे पास कभी भी आ सकते हैं। उनसे जब पूछा गया कि क्या वह नीतीश कुमार से मिलेंगे? इस सवाल के जवाब में आठवले ने कहा कि वे इस बार उनसे नहीं मिल सकते।
रामदास आठवले ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी दलों के गठबंधन का नाम ‘I.N.D.I.A’ से खुश नहीं है। उनको मुंबई की बैठक में नहीं जाना चाहिए। विपक्षी दलों के गठबंधन का नया नाम ‘I.N.D.I.A’ राहुल गांधी का दिया हुआ नाम है। उन्होंने कहा कि वे अगर हम लोगों के साथ आते हैं तो बेहतर होता। बीजेपी ने जदयू को कम सीट मिलने के बावजूद उन्हें सीएम बनाया था।
उन्होंने कहा कि 20 साल पहले का बिहार और वर्तमान में काफी का अंतर देखने को मिल रहा है। उन्हें मुंबई में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक का बहिष्कार कर एनडीए में शामिल होने पर विचार करना चाहिए। हमलोग उनका स्वागत करेंगे।
रामदास अठावले के इन बयानों से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि बीजेपी एक बार फिर से नीतीश कुमार की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाती नजर आ रही है। ऐसे में अगर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मन बदलता है तो बिहार में एक बार फिर से राजनीतिक उठापटक देखने को मिल सकती है। यहां ध्यान देने वाली बात यह भी है कि जनवरी महीने से ही कैबिनेट विस्तार की चर्चा चल रही है।