केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘मोहब्बत की दुकान खाेलने’ वाले बयान को लेकर शनिवार को घेरा। ईरानी ने कहा कि कांग्रेस ने दुकान खोलने की बात शब्द का प्रयोग करके यह साबित कर दिया है कि उसके लिए राजनीति एक व्यवसाय है और राष्ट्रनीति से उसका कोई लेना-देना नहीं है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने दो दिवसीय दौरे पर अमेठी में थीं। उन्होंने शनिवार को गौरीगंज नगर पालिका कार्यालय का वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि विधान से पूजन कर लोकार्पण किया। मीडिया से बात करते हुए कहा कांग्रेस कार्यकर्ता मोहब्बत की दुकान खोल कर यह साबित कर चुके हैं कि कांग्रेस को राष्ट्र से कोई मतलब नहीं है। इस दौरान स्मृति ने आम जनमानस की समस्याओं को भी सुना।
गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरुआत में अमेरिका में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान दिए गए अपने उस नारे का जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे।
बता दें कि अमेठी संसदीय क्षेत्र के जायस कस्बे में एक युवक ने अपनी दुकान पर मोहब्बत की दुकान का बोर्ड लगा कर दुकान का नाम बदल दिया था। दुकान में प्रियंका गांधी राहुल गांधी का फोटो लगाकर दुकान को सजाया है। दुकानदार ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर दुकान का नाम बदल है।
इससे पहले स्मृति ईरानी ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि उनका भरोसा देश के लोकतंत्र से उठ गया है। कहा कि उनका मोहब्बत देश के लोकतंत्र के खिलाफ विदेशी ताकतों से हस्तक्षेप की मांग के लिए विवश करता है। दावा किया था लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही इस प्रकार की गतिविधियों का बढ़ना इस बात का संकेत है कि ‘सत्ता की भूख’ में वह देश की लोकतांत्रिक प्रणाली पर चोट करने पर आमादा है।