मेघालय के गवर्नर तथागत रॉय के कश्मीरियों को बॉयकॉट करने वाले बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अफसोस ज़ाहिर करते हुए कहा कि जो लोग भारत में कश्मीरियों को नहीं चाहते उन्हें ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ देखती होगी। कांग्रेस नेता ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, “मेघालय के गवर्नर और ऐसे लोगों को जो सोचते हैं कि कश्मीरियों के लिए भारत में कोई जगह नहीं है, को ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ देखती होगी”।

‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ अहमदाबाद में मोदी सरकार द्वारा बनवाई गई दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ती है। तथागत रॉय ने कश्मीर के लोगों और कश्मीर का बहिष्कार करने की अपील की थी। उन्होंने एक पूर्व फ़ौजी की बात का समर्थन करते हुए ट्वीट कर लिखा था, “भारतीय सेना के एक रिटायर्ड कर्नल ने अपील की है, ‘अगले दो साल तक कश्मीर घूमने ना आएं, अमरनाथ यात्रा पर भी ना आएं। सर्दियों में आने वाले कश्मीरियों से सामान ना खरीदें। कश्मीर की हर एक चीज़ का बहिष्कार करें।’ मैं इस बात से सहमत हूं”। इसके साथ ही मेघालय के गवर्नर ने रिटायर्ड मेजर गौरव आर्य के एक ट्वीट को भी रीट्वीट किया था। जिसमें लिखा था, “भारतीय सेना अगर अपने हथि!यारों का सही से इस्तेमाल करे तो कश्मीर में होने वाले नुक़सान को कम किया जा सकता है।

हालांकि राजनीतिक तौर पर हमें आश्वस्त किया गया है कि हम अपने लोगों के बीच काम कर रहे हैं और हमें संयमित रहना चाहिए”। तथागत रॉय के इस बयान पर कई लोगों ने कड़ा ऐतराज़ जताते हुए इसे संविधान विरोधी बताया था। ग़ौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी को हुए आत्मघाती हमले में सेना के करीब 44 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आ!तंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली। इस हमले के बाद से उन्मादी भीड़ कशमीर के लोगों को निशाना बना रही है।