केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर का कर्नाटक जीत के बाद उत्साहित कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक जीत के बाद कांग्रेस पार्टी को ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं क्योंकि राज्य एवं राष्ट्रीय चुनाव में मतदाता का मन बदल सकता है।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी की हार से आपको बहुत ज्यादा खुश नहीं होना चाहिए क्योकि मतदाता लोकसभा और विधासभा चुनावों में अपना मन बदल रहा है। उन्होंने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि इन राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने बेहतर प्रदर्शन किया था, लेकिन लोकसभा में कांग्रेस का प्रदर्शन खराब रहा।
कांग्रेस में कुछ नेताओं के बीच टकराव से जुड़े मुद्दे पर थरूर ने कहा कि पार्टी में मतभेद का होना सामान्य बात है। उनका कहना है कि राजनीति में लोगों का महत्वाकांक्षी होना सामान्य है। वे पार्टी की विचाराधारा और एजेंडे को लेकर प्रतिबद्ध हो सकते हैं, लेकिन व्यक्ति ये महसूस कर सकते हैं कि वो पार्टी के एजेंडे को आगे ले जाने के लिए दूसरों से बेहतर हैं।
कांग्रेस को कर्नाटक के हालिया विधानसभा चुनाव में 135 सीटें हासिल हुई हैं। प्रदेश में विधानसभा की कुल 135 सीटें हैं। थरूर ने कहा कि कर्नाटक में स्थानीय स्तर पर मजबूत एवं प्रभावी नेतृत्व होने और स्थानीय मुद्दों पर जोर देने के कारण कांग्रेस की जीत में मदद मिली।