CM शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नाथ और दिग्गी ने मध्य प्रदेश को कोरोना वायरस से अधिक नुकसान पहुंचाया है। CM शिवराज सिंह चौहान ने यह टिप्पणी दिग्विजय सिंह द्वारा यह कहे जाने के एक दिन बाद आई है कि वह भाजपा और आरएसएस के लिए कोरोना वायरस हैं।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि- उन्होंने (दिग्विजय सिंह) ने बिल्कुल ठीक तुलना की है। कोविड ने वायरस के रुप में जितना नुकसान पहुंचाया, उससे कहीं अधिक नुकसान प्रदेश को दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने पहुंचाया है। सीएम शिवराज ने तंज कसते हुए कहा, मुझे तो आश्चर्य है कि तुलना के लिए उन्हें और कोई वायरस नहीं मिला, कोरोना वायरस ही मिला।
उन्होंने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने तो मध्य प्रदेश को बर्बाद कर दिया। ना सड़के थी ना बिजली थी ना पानी था ग्रोथ रेट नेगेटिव होती थी, चारों और बेरोजगारी पहली थी भ्रष्टाचार का आलम था। सवा साल के राज में कमलनाथ जी ने भी मध्य प्रदेश को तबाह और बर्बाद कर दिया। वह तो बीजेपी के सरकार ने आज फिर से विकास के नए इतिहास रचे हैं।’
शिवराज सिंह चौहान कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को ‘कांग्रेस का कोरोना वायरस’ बता दिया था और कहा था कि मैं भगवान महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि कांग्रेस के इस 76 वर्षीय नेता का अगला जन्म चीन में होना चाहिए। कांग्रेस सेवा दल के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने इंदौर आए दिग्विजय सिंह ने तुलसीराम सिलावट के इस बयान के जवाब में कहा, ‘हां, मैं बीजेपी और संघ के लिए कोरोना वायरस हूं।’ जिसपर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि चिंता ना करो, हमारे पास कोरोनावायरस वैक्सीन है।