उत्तर प्रदेश: लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह की कोशिश करने वाली रेप पीड़िता के पिता की मौत की खबर सामने आई है। जिसके बाद पीड़िता ने बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर उसके गैंगरेप के बाद अपने पिता मारपीट का आरोप लगाया है। इसके साथ पीड़िता ने बीजेपी विधायक पर गंभीर इल्जाम लगाए हैं।
पीड़िता ने आजतक को बताया, ‘ये घटना 4 जून 2017 रात 8 बजे की घटना है। जब एक महिला हमें बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के पास ले गई, जहां उन्होंने मेरे साथ रेप किया। जब मैंने बीजेपी नेता का विरोध किया तो उन्होंने मेरे परिवार वालों को मारने की धमकी दे डाली। उन्होंने बताया कि जब वो थाने में गई तो एफआईआर नहीं लिखी गई। इसके बाद तहरीर बदल दी गई। इसके साथ मैंने योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद मैं जून 2017 में उनसे भी मिली थी। उन्होंने मुझे इंसाफ मिलने के लिए कहा था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है।
पीड़िता ने बताया कि विधायक लोगों ने मेरे पिता को बहुत मारा। पुलिस के पहुंचने तक भी वे मेरे पिता के साथ मारपीट करते रहे। हमारा दरवाजा खोलकर पापा को घसीटकर ले गए और खूब पिटाई की. पीटने के बाद उन्हें अपने घर के बाहर फेंक दिया। मैं अपने पापा को जिंदा देखने के लिए उन्नाव लेकर चली आई लेकिन मैं अपने पिता को जिंदा नहीं देख सकी। मैं कल सीएम योगी के आवास पर लखनऊ गई, अगर कल आग लगा लेती तो आज ये दुख न देखती, पीड़िता ने बताया कि वह चार बहन हैं और ऐसे में कहां जाएंगी। पीड़िता ने कहा कि विधायक बुला लो हमें भी गोली मार दे।