उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण किए जाने के केस सामने आ रहे हैं। इसे लेकर राज्य सरकार काफी सख्त है और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सख्ती करते हुए साफ कह दिया है कि देवभूमि उत्तराखंड में अब अवैध रूप से बने मजारों को ध्वस्त किया जाएगा। ये नया उत्तराखंड है यहां अतिक्रमण और अवैध कब्जा करना तो दूर की बात है, अब इसके बारे में कोई सोचे तक नहीं।
एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा प्रदेश में एक हजार से अधिक ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं जो अनावश्यक रूप से बना दिए गए हैं। कहीं पर मजार बना दी गई हैं और कहीं कुछ, लेकिन जब इन्हें खोदा गया तो इनके नीचे कुछ अवशेष नहीं निकल रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तराखंड में मजार जेहाद नहीं चलेगा। वह देवभूमि के सनातन स्वरूप को बिगड़ने नहीं देंगे और मजार जेहाद के खिलाफ सख्त कार्यवाही सरकार करेगी। पिछले दिनों देहरादून के पछवादून में भी अवैध मजारों पर बुलडोजर चला कर धामी सरकार मजार जेहाद चलाने वालों को चेतावनी भी दे चुकी है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल के कालाढूंगी में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में नकल रोधी कानून लागू होने के बाद अभी तक 3 प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें पूरे उत्साह के साथ करीब तीन लाख से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया है।