मुंबई: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी के बाद अब टीवी के पॉपुलर शो ‘ये है मोहब्बतें’ में सिमी का किरदार निभाने वाली शिरीन मिर्ज़ा को मुस्लिम होने की कीमत चुकानी पड़ रही है। उन्हें मुस्लिम होने की वजह से मुंबई में घर नहीं मिल रहा। शिरीन ने अपना दर्द फेसबुक पोस्ट के ज़रिए बयां किया।
उन्होंने लिखा कि मैं मुंबई में एक घर लेने के काबिल नहीं हूं, इसकी वजह है मेरा MBA, मुस्लिम, बैचलर और एक्टर होना है। एक्ट्रेस ने लिखा, “मैं शराब नहीं पीती, सिगरेट नहीं पीती, मेरा कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड भी नहीं है। फिर कैसे दूसरे मेरे चरित्र को प्रोफेशन से जज कर सकते हैं।
उन्होंने आगे लिखा, “दूसरी बात मैं शादीशुदा नहीं हूं और जब मैं ब्रोकर को फोन करती हूं तो वो मुझसे कहता है कि उप्लब्ध फ्लैट्स के लिए ज़्यादा पैसे देने होंगे वरना शादीशुदा नहीं होने की वजह से मुझे घर नहीं मिलेगा।
तीसरी बात, जब मैं दूसरे ब्रोकर को फोन करती हूं तो वो ये पूछता है कि मैं हिंदू हूं या मुस्लिाम और जवाब देता है कि मुसलमानों को यहां पसंद नहीं किया जाता। उसने मुझे ग़ैर मुस्लिम दोस्त के नाम पर फ़्लैट लेने की सलाह भी दी। मैं पूछती हूं कि नाम में क्या रखा है? ख़ून में तो कोई फ़र्क नहीं।
आज इतने साल बीत गए हैं फिर भी मेरा संघर्ष जारी है। मैंने यहां बहुत कुछ पाया किया है। आख़िर में मैं बस एक सवाल पूछना चाहती हूं, क्या मैं इतने साल बिताने और सफलता पाने के बाद भी मुंबई शहर की रहने वाली हूं, या नहीं?