ADVERTISEMENT
21 जून को दुनियाभर में चौथा योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में 27 सितंबर 2014 को दुनियाभर में योग दिवस मनाने का आह्वान किया था. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की घोषणा भारत के लिए एक महान क्षण था क्योंकि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रस्ताव आने के मात्र तीन माह के भीतर इसके आयोजन का ऐलान कर दिया. योगा दिवस के मौके पर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने आर्ट वर्क कर पूरी दुनिया को योगा करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने उड़िसा के पुरी बीच में ये आर्ट बनाया.