धनबाद स्थित झरिया के कोयलांचल में बीसीसीएल की खदान धंसने से तीन लोगों की की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस खदान से चोरी-छिपे कोयला निकालने की कोशिश हो रही थी, तभी यह धंस गई। इसमें तीन लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक टनल में कोयला निकालने के लिए सैकड़ों लोग घुसे थे। इसी दौरान खदान की छत भरभराकर गिर गई। सूचना मिलने पर स्थानीय लोग खुदाई स्थल पर इकट्ठा हो गए और मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुट गए। आधिकारिक बयान के मुताबिक, एटीदेव प्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी में अवैध खनन किया जा रहा था, तभी छत का ऊपरी हिस्सा गिर गया।
बताया जा रहा है कि कोयला के अवैध खनन के दौरान कई लोगों की जान भी चली जाती है। लेकिन पुलिस केस के डर से परिवार के लोग चुप्पी साध लेते है। इस अवैध खनन के खेल में स्थानीय पुलिस और राजनेताओं की भी मिलीभगत होती है। हादसे में मरने वाले कई बार कोयले के ढेर में ही दफन हो जाते है। अवैध खनन की जानकारी होने पर खनन कंपनियों की ओर से उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाता है।
DSP अभिषेक कुमार ने कहा, मारे गए लोगों की सही संख्या और घायलों की संख्या का पता लगाया जा रहा है। वहीं, भौंरा थाने के इंस्पेक्टर बिनोद उरांव ने कहा कि बचाव कार्य जारी है। अभी घायल और मृतकों की संख्या के विषय में कुछ कहना जल्दबाजी होगी।
बता दें कि, मरने वालों में एक महिला, एक पुरुष और एक नाबालिग बच्ची शामिल है। घायलों को उनके साथी निकाल ले गए हैं और स्थानीय नर्सिंग होम में उनका इलाज करवाया जा रहा है। बीसीसीएल कोयला कंपनी द्वारा पॉकलेन मशीन से मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है।