अफगानिस्तान की राजधानी में शनिवार देर रात एक शादी समारोह में हुए बम धमाके से करीब एक दर्जन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। गृह मंत्रालय की प्रवक्ता के अनुसार धमाके में जान गंवाने वालों की संख्या बाद में बताई जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है इसलिए इतनी जल्दी सही आंकड़ा देना संभव नहीं है।
वहीं इस संबंध में गृह मंत्रालय की प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने मीडिया को बताया कि शनिवार देररात हुई इस घटना के बारे बहुत ज्यादा जानकारी नहीं जुटाई जा सकी है। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि आखिर धमाका के पीछे की वजह क्या थी। इस बारे में कुछ भी कहना बहुत जल्दबाजी होगी।
मालूम हो कि अफगानिस्तान में कल सुबह 7 बजकर 39 मिनट पर 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप का केंद्र हिंदू कुश क्षेत्र था। हालांकि किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं आई। इस इलाके में पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।
इससे पहले भी अफगानिस्तान के हिंदूकुश इलाके में 8 अगस्त को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि उस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में काबुल से 243 किलोमीटर उत्तर में रहा था। इस इलाके में अफगानिस्तान और पाकिस्तान का क्षेत्र आता है।