पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की हत्या का मामला अभी शांत हुआ ही नहीं कि उनके वकील दयाशंकर मिश्र सुर्खियों में हैं। अतीक अहमद के वकील उनकी हत्या के पीछे बड़ी साजिश बता रहे हैं।
इस बीच मंगलवार को यूपी पुलिस ने बताया कि अतीक अहमद के एक वकील के घर के पास एक गली में की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, कटरा इलाके में फेंके गए इस बम की वजह से किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
बम हमले में घर को कोई नुकसान नहीं हुआ और न कोई घायल हुआ, लेकिन मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। बम विस्फोट से धुआं फैल गया। सड़क पर और वकील दयाशंकर के घर के अंदर बम से निकले छर्रे बिखर गए। यह खबर इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई कि वकील दयाशंकर के घर पर बम से हमला हुआ है।
पुलिस का कहना है कि उन्हें कटरा गोबर गली में बम फेंके जाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिस बीच एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बम से हमला किया लेकिन किसी को चोट नहीं आई। यह हमला दयाशंकर मिश्र के घर के सामने गली में हुआ लेकिन अफवाह फैल गई कि हमला दयाशंकर मिश्र के घर के ऊपर हुआ है। यह सूचना पूरी तरह से गलत और भ्रामक है। मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि शनिवार की रात को पुलिस हिरासत में काल्विन अस्पताल आए पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की तीन युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही पूरे शहर में स्थिति संवेदनशील है। पुलिस ने बताया था कि तीनों हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे।