उत्तर प्रदेश पुलिस ने कई महीनों से गायब पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को भगोड़ा घोषित कर दिया है। यूपी पुलिस की तरफ से उसके घर पर नोटिस भी लगाया गया है। उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन नाम सामने आया था।
प्रयागराज के धूमनगंज थाने की पुलिस ने शाम करीब 6:30 बजे कुर्की का नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की। चकिया इलाके में स्थित मकान की कुर्की की प्रक्रिया का नोटिस चस्पा किया गया। इस दौरान डुगडुगी बजाकर मुनादी भी कराई गई। पुलिस ने जिस तोड़े गए मकान को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की, वहां इसका नोटिस भी चस्पा किया गया।
शाइस्ता परवीन और शूटर गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी है। शाइस्ता 50 हजार रुपए की इनामी है। जबकि गुड्डू मुस्लिम पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित है। दोनों उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या के बाद से फरार हैं। इस नोटिस के बाद देश के सभी एयरपोर्ट्स पर निगरानी बढ़ा दी गई है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां उन्हें तलाशने में लगी हैं।
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि अतीक अहमद की बेनानी संपत्ति को लेकर लखनऊ के एक होटल में कोई बड़ी डील होने वाली थी। इसको लेकर पुलिस ने उस होटल में छापा मारा था। इस छापेमारी में अतीक अहमद का वकील विजय मिश्रा पुलिस के गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के पूछताछ में उसने कई अहम खुलासे किए थे।
बता दें कि, उमेश पाल हत्याकांड के पहले अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन अपने बेटों के साथ इसी जमीन पर बने मकान में रहा करती थी। उमेश पाल की घटना के बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इस मकान को अवैध निर्माण बताते हुए बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया था।