महाराष्ट्र में कई दिनों से जारी सियासी नाटक के बाद आखिरकार शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार बनने जा रही है। उद्धव ठाकरे को ‘महा विकास अघाड़ी’ का नेता चुना गया और वे गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं, उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री के तौर पर नामित किए जाने के बाद संजय राउत ने एक और ट्वीट किया है। संजय राउत ट्विटर के जरिए इशारों-इशारों में अपनी बात कहते रहे हैं। साथ ही संजय राउत ने भविष्य में पार्टी की रणनीति को लेकर इशारों-इशारों में बड़ा संकेत भी दिया है।
संजय राउत ने बुधवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सरकार गठन पर बात की। संजय राउत ने कहा कि बीजेपी की ओर से ‘अघोरी’ प्रयोग किया गया था, लेकिन महाराष्ट्र की जनता ने सबकुछ ध्वस्त कर दिया। संजय राउत ने बयान दिया कि अब इस प्रकार के प्रयोग नहीं चलेंगे और महाराष्ट्र का असर अन्य राज्यों में भी दिखेगा।
गुरुवार को शपथ लेंगे उद्धव ठाकरे
बता दें कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। मुंबई के शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह होगा, जहां मंत्रियों के साथ उद्धव शपथ लेंगे। ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि ठाकरे परिवार का कई सदस्य मुख्यमंत्री पद पर काबिज होने जा रहा है।
बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे के साथ कुछ अन्य नेता भी गुरुवार को शपथ ले सकते हैं। हालांकि, डिप्टी सीएम कौन होगा अभी इसपर कोई फैसला नहीं हुआ है।