आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो यह संभावना है कि वह देश के संविधान में बदलाव कर खुद को देश का राजा घोषित कर देंगे।
अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि साल 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी फिर देश के पीएम बने तो वह सारे संविधान को बदलकर यह डिक्लेयर कर देंगे कि वो जब तक जीवित रहेंगे तब तक देश में राजा बनें रहेंगे। अगर ऐसा हुआ तो देश के अंदर हजारों-लाखों लोगों ने जो आजादी के लिए कुर्बानियां दी, आजादी बेकार चली जाएगी।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर विपक्ष दल एक होकर चुनाव नहीं लड़ेंगे तो ऐसा भी हो सकता है कि आगे चुनाव ही न हों। भारतीय जनता पार्टी विपक्ष को जिस तरह से कुचलने में लगी हुई है। जिस तरह से साम, दाम, दंड, सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स के छापे विपक्षी नेताओं के यहां पड़ रहे हैं और उनको जेल में ठूसा जा रहा है।
AAP के मंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इस पार्टी में न सिर्फ लीडरशिप का क्राइसिस है, बल्कि आइडिया का भी क्राइसिस है। कांग्रेस का लोगों से जुडाव इस तरीके से खत्म हो गया है कि उन्हें ये तक नहीं पता कि जनता क्या चाहती है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी अब देश की सबसे नई पार्टी से आइडिया औऱ मैनीफेस्टो तक चुराने लगी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले 1 सालों में लगातार विपक्ष के नेताओं के ठिकानों पर ईडी, इनकम टैक्स एवं अन्य एजेंसियों का छापा पड़ रहा है। विपक्षी दलों का आरोप रहा है कि सत्ता पक्ष उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। पिछले दिनों तमिलनाडु के ऊर्जा मंत्री के घर छापा पड़ने के बाद सभी विपक्षी दल सरकार को आड़े हाथ ले रहे हैं।