भीड़ का आतंक पिछले कुछ सालो से लगातार बढ़ रहा है दिन ब दिन लोगो की बेरहमी का शिकार किसी नए चेहरे के बारे में अखबारों में लिखा जाता है , इस भिरड़ का निर्माण राजनैतिक फायदे के उठाने के लिए भले ही किया गया था लेकिन इस भीड़ की चपेट में अब केवल एक ही समुदाय नहीं है बल्कि य अंधाधुंध बीएस लोगो को खत्म कररही है
महाराष्ट्र के धुले जिले में रविवार को ग्रामीणों ने बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य होने के संदेह में पांच लोगों की पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना धुले जिले में दोपहर करीब साढ़े 11 बजे पिम्पलनेर से 25 किलोमीटर दूर रेनपाड़ा में हुई.पुलिस ने के मुताबिक कुछ अन्य लोगों के साथ इन पांच लोगों को रेनपाड़ा इलाके में राज्य परिवहन की बस से उतरते देखा गया. उन्होंने कहा कि जब उनमें से एक ने एक बच्ची से बातचीत करने का प्रयास किया तो साप्ताहिक रविवार बाजार में मौजूद लोगों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी. इस भीड़ में करीब 35 लोग थे. पिम्पनेर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि भीड़ के हमले में पांच लोग मारे गए. उनकी अभी तक पहचान नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि घटना में दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं.पुलिस ने बताया कि घटना के सिलसिले में 35 लोगों पर मामला दर्ज हुआ है और 23 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है गया है.
तमिलनाडु : पुलिस ने बताया कि दोनों मजदूरों को बचा लिया गया और एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह घटना ऐसे समय हुई है जब देश के कई हिस्सों में बच्चा चोर होने के संदेह में कई लोगों पर हमले और पीट-पीटकर मार देने की घटनाएं हो रही हैं. इससे पहले वेल्लूर जिले में हिन्दीभाषी एक व्यक्ति को 28 अप्रैल को बच्चा चोर होने के शक में ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला था
असम के सोनितपुर में एक गांव की भीड़ ने मानसिक रूप से कमजोर एक महिला को बच्चा चोर समझकर खंभे पर बांधकर उसे प्रताड़ित किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. सोनितपुर के पुलिस अधीक्षक पी.सिंह ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि यह घटना शुक्रवार की रात उस समय हुई जब सोनितपुर जिले के थेलामारा पुलिस थाना क्षेत्र में एक गांव के आसपास एक महिला को घूमते हुए देखा गया . एसपी ने कहा, ‘हमने एक मामला दर्ज कर लिया है और वीडियो बनाने वाले तीन लोगों की पहचान की है. कुछ अन्य लोगों की भी पहचान की गई है. हम कार्रवाई करेंगे और सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.’उन्होंने बताया कि पुलिस महिला को बचाने का प्रयास करने वाले सभी लोगों को पुरस्कृत करेगी.
गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में बच्चा चोर गैंग के सक्रिय होने की सोशल मीडिया पर अफवाह फैली हुई है बीते हफ्ते त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में बच्चा चोर होने के संदेह में त्रिपुरा सूचना एवं संस्कृति विभाग के एक सदस्य सहित तीन लोगों की पिट पिट कर हत्या कर दी की दी गई थी इससे पहले मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में भी बच्चा चोर गिरोह का सदस्य समझ कर माड़ा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने बहरूपिये का स्वांग करने वाले एक युवक की बेरहमी से पिटायी की थी . यह युवक पड़ोस के किसी गांव में साड़ी पहनकर नाचने-गाने जा रहा था, जब रास्ते में लोगों ने बच्चा चोर गिरोह का सदस्य समझ कर बुरी तरह पीट दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुची और युवक को भीड़ के चंगुल से बचाया. गुजरात से भी बच्चा चोरी की अफवाह पर हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं. कुछ दिन पहले गुजरात के कई शहरों में अफवाह के चलते पीट-पीट कर मारने के मामले सामने आए हैं. अहमदाबाद में बच्चा चुराने के शक में एक भीड़ ने 40 वर्षीय महिला की पिट पिट कर हत्या कर दी. उत्तर प्रदेश के हापुड़ ज़िले के पिलखुआ क्षेत्र में बीते 18 जून को ग्रामीणों ने गोहत्या के शक में दो मुस्लिम व्यक्तियों को पीटकर घायल कर दिया था. इनमें व्यक्ति की मौत हो गई थी