: आज शाम 4 बजे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) 10वीं के नतीजे आएंगे. इस साल 28 लाख स्टूडेंट्स ने CBSE बोर्ड की परीक्षा दी थी जिनमें 16 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा दी थी. स्टूडेंट ऑल इंडिया सेकेंडरी स्कूल एग्जाम (AISSE) यानी कि 10वीं के नतीज cbse.nic.in, cbseresults.nic.in, results.nic.in, Microsoft SMS Organizer, www.google.com, www.bing.com और UMANG app पर देख सकते हैं. स्टूडेंट को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट चेक करते वक्त अपना एडमिट कार्ड साथ में रखें. इससे पहले CBSE ने 26 मई को 12वीं के नतीजे घोषित किए थे. बता दें, इस साल 10वीं के अंग्रेजी पेपर में टाइपिंग एरर की वजह से उन सभी लोगों को एक्सट्रा दो नंबर दिए जाएंगे जिन्होंने परीक्षा दी थी.
गूगल सर्च के जरिए CBSE Class 10 का रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलों करें:
स्टेप 1: www.google.com पर जाएं.
स्टेप 2: ‘CBSE results’ or ‘CBSE class 10 results’ सर्च करें.
स्टेप 3: गूगल के सर्च रिजल्ट पेज पर रिजल्ट सर्च विंडो दिखाई देगी. अपना रोल नंबर और जन्म तारीख डालें.
स्टेप 4: अपनी डिटेल सबमि कर रिजल्ट चेक करें. वहीं, इस साल माइक्रोसॉफ्ट की SMS Organizer ऐप्प के जरिए भी CBSE 10वीं का रिजल्ट देखा जा सकता है. ऑफलाइन रहते हुए भी इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. अपने अंक देखने के लिए स्टूडेंट को रॉल नंबर, स्कूल कोड और जन्म तारीख को रजिस्टर कराना होगा.