सपा सुप्रीमों एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आज यूपी में अपराध चरम पर पहुंच चूका है, प्रदेश में अराजकता का माहौल है, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है ,महिलाओं के साथ प्रदेश में अन्याय हो रहा, जेल में हत्या हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘पीएम हमारे शिलान्यास को री-शिलान्यास कर रहे। उन्होंने विकास पर भाजपा को घेरते हुए कहा कि विकास को रोकने का काम बीजेपी ने किया, मेट्रो को रोकने का काम बीजेपी ने किया, गठबंधन की स्थिति पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन की स्थिति काफी अच्छी है, कांग्रेस और बसपा से हमारी दोस्ती है, देश नया प्रधानमंत्री चाहता है।
ADVERTISEMENT