2019 के लोकसभा चुनाव को मद्दे नज़र रखते हुए बीजेपी ने चुनाव से पहले ‘संपर्क फ़ॉर समर्थन’ के नाम से एक अभियान की शुरुवात की है.इसी के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कारोबारी रतन टाटा, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और भारत रत्न गायिका लता मंगेशकर से मुलाकात करने बुधवार को मुंबई जाएंगे इस दौरान वह इन मशहूर हस्तियों को मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे. इसके अलावा 7 जून को शाह चंडीगढ़ में पूर्व ओलंपियन मिल्खा सिंह से भी मुलाकात करेंगे.अमित शाह बीजेपी से नाराज चल रही शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेंगे. हाल ही में हुए पालघर उपचुनाव में शिवसेना-बीजेपी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ी थीं, जिसके बाद दोनों नेताओं की ये पहली मुलाकात होगी. शिवसेना केंद्र में एनडीए का हिस्सा है बावजूद इसके वह बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है