सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास मैंने किया था, समाजवादी सरकार ने जमीन अधिग्रहण किया था, आजमगढ़ में एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास कर चुका हूं, हमारे काम का फिर से फीता काट रही बीजेपी, मैंने हमेशा अमेरिका की सड़कों का उदहारण दिया, एक्सप्रेस-वे मेरी अवधारणा है, यूपी के किसी कोने से लखनऊ पहुंचने में 5 घंटे लगे, सबसे कम समय में आगरा एक्सप्रेस-वे बनाया, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अखिलेश का बड़ा आरोप, टेक्निकल स्पेसिफ़िकेशन कमजोर किया गया, एक्सप्रेस-वे की दूरी भी कम की गई, टेंडर और विज्ञापन में हेरफेर है, हमारी सरकार में केंद्र ने रोड़े अटकाए थे, एक्सप्रेस-वे से बनारस को भी जोड़ रहा था, PM को पता ही नहीं CM ने बनारस काट दिया, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अखिलेश ने गंभीर सवाल उठाए, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सर्विस लेन नहीं, 8 लेन सड़क को 6 लेन कर दिया, आगे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को कैसे चौड़ा करेंगे, आगरा एक्सप्रेस-वे को कभी भी चौड़ा कर सकते हैं, सस्ता बनाने के चक्कर में धोखा दे रहे हैं, बीजेपी के पास अपना काम दिखाने को नहीं, मेरे काम को अपना बता रही बीजेपी, बहुत खुश हैं कि हमारी सड़क पर शिलान्यास कर रहे, शिलान्यास का शिलान्यास, उद्घाटन का उद्घाटन कर रहे, सपा सरकार में नोएडा में मेट्रो बनी, हमारी मेट्रो में कोरिया के राष्ट्रपति को बैठाया, गोरखपुर, वाराणसी में मेट्रो बनाएं, सैमसंग फैक्ट्री समाजवादी सरकार की, बीजेपी ने यूपी में कोई काम नहीं किया, पीएम ने मलिहाबाद के आम की तारीफ की, सीएम ने मलिहाबाद मंडी का काम रुकवाया, पीएम जो कहते हैं सीएम वो काम रुकवाते हैं, मेरा काम बोलता है, अपना कुछ नहीं करते मेरे काम को अपना बता रहे, केंद्र और यूपी के बजट से कुछ नहीं मिला, जनता बीजेपी की असलियत समझ गई है, बीजेपी सरकार धोखा देना जानती है, बीजेपी जो कहती है वो नहीं करती, बताओ गोरखपुर में एम्स कहां हैं? एक्सप्रेस-वे से बनारस क्यों काटा गया? सीएम से पीएम पूछे क्यों बनारस काटा, अयोध्या, गोरखपुर, बनारस शामिल नहीं, शिलान्यास का शिलान्यास हो रहा, उद्घाटन का उद्घाटन हो रहा, बीजेपी सरकार की नीतियां गरीबों के लिए नहीं, बीजेपी सरकार की नीतियां अमीरों के लिए, बीजेपी सरकार में अमीर और अमीर हो रहा, सबकुछ समाजवादियों का है, ये सरकार जनता को धोखा दे रही, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से समाजवादी हटाया, प्रदेश देश के सामने बहुत सवाल हैं, सरकार बहुत से मामलों को लेकर असफल हुई, अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर साधा निशाना, यूपी का लॉ एंड आर्डर खराब है, आम लोगों में इतना भय कभी नहीं रहा, योगी सरकार ने भय पैदा कर दिया।