आलिया भट्ट स्टारर राज़ी ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है और एक बार फिर बॉलीवुड के लिए जश्न मनाने का मौका है। वहीं आलिया भट्ट, नए सुपरस्टार्स के 100 करोड़ क्लब में अपनी जगह ऊपर बनाती जा रही हैं। राज़ी ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ की ओपनिंग के साथ ही सबको चौंका दिया था और माना जा रहा था कि फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी।
‘लगन की बाज़ी है, चोट अभी ताज़ी है, लगा दे दाव पर दिल, अगर दिल राज़ी है’.. आलिया भट्ट की फिल्म राज़ी की शुरूआत कुछ ऐसी होती है। इन लाइनों के अलावा राज़ी में कई ऐसे रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन हैं। बॉलीवुड में यूं तो पहले भी कई जासूसी थ्रिलर देखने को मिली हैं लेकिन मेघना गुल्जार की डायरेक्टोरियल इसलिए अलग है क्योंकि इसमें एक महिला किरदार है। जो कमजोर तो पड़ती है लेकिन जब मातृभूमि की बात आती है तो हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहती है।
ये समय है 1970 का जब भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान लड़ाई की कगार पर है। हिदायत भारतीय खुफिया एजेंसी की ‘आंख और कान’ बनने के लिए किसी लायक इंसान को चाहते हैं और इसके लिए उनकी बेटी सहमत से बेहतर कोई नहीं हो सकता। वे सहमत की शादी पाकिस्तानी सेना अधिकारी के बेटे इक़बाल (विक्की कौशल) से करवा देते हैं। इन दोनों की शादी आसानी से हो जाती है क्योंकि सहमत के पिता हिदायत और इकबाल के पिता ब्रिगेडियर सैयद (शिशिर शर्मा) काफी अच्छे दोस्त हैं
सहमत (आलिया भट्ट), एक कशमीर की रहने वाली लड़की है जो दिल्ली में पढ़ाई करती है। अचानक वो कश्मीर वापस लौटती है क्योंकि उसके पिता हिदायत खान (रजित कपूर) बीमार हैं और उनके पास दिन बहुत कम हैं। हिदायत भारतीय खुफिया के एजेंट हैं और वे अब अपनी बेटी समहत को भी बॉर्डर पार से खुफिया जानकारी लाने के काम में लगाना चाहते हैं।
देशभक्ती वाले इरादों को कमजोर कर देंगे? राज़ी को शानदार बनती है इस फिल्म के तनाव वाले सीन, जो आपको स्क्रीन से आंख भी झपकाने की इजाज़त नहीं देंगे। इस फिल्म में डायरेक्टर मेघना गुल्जार ने इतनी बारीकी से काम किया है कि ऑडिएंस के अंदर भी देशभक्ति जग जाएगी। मेघना ने ऑडिएंस को लुभाने या फंसाने के बजाए बड़ी चतुराई से हरिंदर सिक्का की नॉवेल कॉलिंग सहमत का नाटकीय वर्जन पेश किया है। फिल्म मेकर ने जरूरत से ज्यादा फिल्म को रोमैंटिक नहीं बनाया है। फिल्म जिस तरह से प्लॉट की परते खुलती हैं । परफॉर्मेंस की बात करें तो आलिया भट्ट की एक और दिल जीत लेने वाली फिल्म है। आलिया भट्ट ने बारीके से गढ़ा हुआ किरदार निभाया है, जो कि बिल्कुल आसान नहीं है। एक सीन में डर से कांपती हुईं और रोती हुई दिखाई देती हैं.. ऐसी लड़की जिसे पता ही नहीं हैं कि उसे आगे क्या करना है.. जाहिर हो अनुभवी एजेंट नहीं हैं जब वो खतरे से एक कदम दूरी से बच जाती हैं। इस फिल्म में कई बार रोते हुए..डरते से कांपते हुए आलिया की इमोशन साइड दिखी है। लेकिन जब बात वतन के लिए फर्ज की आती है तो यही लड़की किसी को भी मिटाने के लिए तैयार हो जाती है। चालाकी से काम भी निकाल लेती है। राज़ी जाहिर तौर पर आलिया भट्ट के करियर की सबसे शानदार फिल्म साबित होती है।
शनिवार तक फिल्म की कमाई 98 करोड़ थी और अब तक फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर चुकी है। देखना है कि रविवार की कमाई के बाद फिल्म की कुल कमाई कहां तक पहुंचती है।