रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रविवार को आगरा में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे। पहली सभा उन्होंने कागारौल के किदवई इंटर कालेज में की। दोपहर बाद जीआईसी मैदान में आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि आज का ही दिन था जब 25 जून, 1975 में देश में आपातकाल घोषित कर लोकतंत्र का गला घोंटा गया था।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं कांग्रेस, आम आदमी पार्टी से पूछना चाहता हूं कि अगर मोदी जी ने लोकतंत्र की हत्या की तो आप कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान के चुनाव कैसे जीते? जनता को गुमराह करने के लिए यह अनर्गल आरोप विरोधी दल लगा रहे हैं। लोकतंत्र का गला घोटने का काम कांग्रेस ने किया है। 25 जून 1975 में इंदिरा गांधी ने आपातकाल की घोषणा की थी।
राहुल गाँधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता हैं जो जहां जाते हैं वह कहते हैं ‘नफरत के बाज़ार में मुहब्बत की दुकान खोल रहा हूं’। मैं आगरा के लोगों से पूछता हूं कि क्या यहां मुहब्बत की दुकान है? अगर यहां नहीं है तो आप राहुल जी को बुला लें, वे खोल देंगे। हमारे देश में कहां से नफरत की बात आ गई?।
रक्षामंत्री ने कहा कि देश की सीमाएं सुरक्षित है। पाकिस्तान ने उरी में कायराना हरकत की थी तो हमने सीमा के अंदर घुस के आतंकवाद का सफाया किया। गांव, गरीब, किसान के लिए काम हो रहा है मुफ्त राशन मिल रहा है कुछ लोग तो बेच भी ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुरुस्त बनाया है। किसी भी राज्य के विकास के लिए यह सबसे जरूरी है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर मैं चिंता में था कि चुनाव में क्या होगा। लेकिन जनता ने क्लियर मेजारिटी देकर साबित कर दिया कि जनता नरेंद्र मोदी को चाहती है। नौ साल के कार्यकाल में मोदी सरकार ने देश के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की है जिससे आम जनमानस राहत महसूस कर रहा है।