केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने एक बार फिर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने केंद्र में नौ साल पूरा होने पर बीजेपी सरकार की उपलब्धियों पर आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर कई चुभते सवाल दागे। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति इरानी ने गांधी परिवार के मुस्लिम प्रेम पर भी सवाल उठाया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये कैसी मोहब्बत है, जो तब नहीं बोलती जब केरल स्टोरी (फिल्म) आती है। ये कैसी मोहब्बत है, जो चुप हो जाती है, जब राजस्थान में महिलाओं के प्रति रेप की गतिविधि बढ़ती है। ये कैसी मोहब्बत है, जो उनसे हाथ मिलाती है और उनको गले लगाती है, हिंदुस्तान को कोसते हैं। ये कैसी मोहब्बत है, जो देश की राजधानी में भारत तेरे टुकड़े हों, ऐसे बोल बोलते हैं।
जब आप ‘मोहब्बत’ के बारे में बात करते हैं, तो क्या इसका मतलब उन लोगों के साथ साझेदारी करना है जो भारत को एक ठहराव में लाना चाहते हैं? जब आप ‘मोहब्बत’ की बात करते हैं, तो क्या वह ‘मोहब्बत’ आपको मजबूर करती है कि आप अपने ही लोकतंत्र के खिलाफ बाहरी हस्तक्षेप की मांग करें। ये कैसा इश्क है जो देश से नहीं अपनी राजनीतिक सियासत से है?
नीतीश कुमार की विपक्षी एकता के बारे में बात करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि बिहार में जैसे पुल बह गया, वैसे ही उनकी चाहत भी बह जाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग एक-दूसरे को सहारा देना चाह रहे हैं, वे अपने पैरों पर खड़े होने में भी विफल हो गए हैं, 1750 करोड़ का एक पूरा ढांचा (बिहार पुल ढहना) पानी में डूबा हुआ है। मुझे विश्वास है कि 2024 में उनकी इच्छाएं भी इस तरह से बह जाएंगी।
आगे 9 साल के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उन्होंने कहा कि खुद को घोषणाओं तक सीमित रखने वाली कांग्रेस सरकार ने, महिला सुरक्षा के लिए एक भी ऑपरेशनल प्रोजेक्ट नहीं किया। आज हमारे 9 वर्षों के कार्यकाल में हमारे मंत्रालय ने, निर्भया फंड के अंतर्गत राज्य सरकारों और भारत सरकार के अन्य प्रकल्पों के साथ 12 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स को बढ़ावा देने का काम किया है।