बिहार के दरभंगा में मुहर्रम से ठीक पहले तनाव देखने को मिला है। मंदिर के बाहर मुहर्रम का झंडा लगाने को लेकर दो समुदायों के बीच संघर्ष शुरू हो गया। देखते ही देखते पथराव हुआ, बोतलें फेंकी गईं और कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए मौके पर तुरंत पुलिस फोर्स भेजी गई।
जानकारी के मुताबिक, पथराव की घटना में कुछ नागरिकों समेत आधे दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं, साथ में सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई है। आनन-फानन में सिटी एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण में लिया। मामले की गंभीरता को देखते जिलाधिकारी राजीव रौशन तथा एसएसपी अवकाश कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
मीडिया चैनल आज तक के अनुसार एक पक्ष मंदिर के निकट धार्मिक झंडा लगाने का विरोध कर रहा था, विरोध को देखते हुए तत्काल धार्मिक झंडा को वहां से उतार सड़क के दूसरी तरफ लगाने पर लोग अड़ गए। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले बहस हो गई और फिर लोग एक दूसरे पर हमलावर हो गए।
पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि हमलोग अभी सीसीटीवी फुटेज व कैमरा के फुटेज की मदद से असामाजिक तत्वों की पहचान कर रहे है। इस घटना में मब्बी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष को थोड़ी चोट लगो है। वही उन्होंने कहा कि जिस जगह झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ है। वैसा नही होना चाहिए। झंडा लगाने किसी भगवान या अल्लाह की भावना आहत नही होते। इससे दुष्टों की भावना ही आहत हो सकती हैं।
बता दें कि यहां पर पहले भी रामनवमी के मौके पर झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद को सुलझा लिया गया था। एसएसपी ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।