मणिपुर की घटना सामने आने के बाद पूरे देश भर में गुस्से का माहौल है इसी बीच बंगाल की बीजेपी की सांसद लॉकेट चटर्जी भी इस घटना पर अपना दर्द नहीं बताते हुए मीडिया के सामने रोने लगीं। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी आज जिस तरह से मणिपुर हिंसा पर गुस्सा जाहिर कर रही हैं, वैसे हालातों को हम बंगाल में झेल रहे हैं।
भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव के दौरान एक भाजपा उम्मीदवार के टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा यौन उत्पीड़न की कथित घटना पर बात कर रही थीं। भाजपा सांसद ने घटना को याद करते हुए कहा कि टीएमसी के गुंडों ने बंदूक के नोक पर महिला प्रत्याशी को नग्न किया और उस पर अत्याचार किया। क्या उस पर कोई जांच नहीं होगा?
लॉकेट चटर्जी ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं के खिलाफ हो रहे कथित अत्याचार की घटनाओं में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा और उनसे चुप्पी तोड़ने की गुजारिश की। उन्होंने कहा, कांग्रेस भी अभी ममता बनर्जी के साथ जुड़ गई है। इसीलिए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी दोनों चुप हैं। बाकी प्रदेशों में जाकर ये लोग रोते हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में ये चुप हैं।
वहीं भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने बोला पांचला में मैंने खुद दौरा किया। बहुत खराब स्थिति है। राज्य में हमारी बेटियां खतरे में हैं। हम हर कार्यकर्ता की रक्षा के लिए कोर्ट में जाएंगे। गौरतलब है कि भाजपा महिला कार्यकर्ता के साथ कथित तौर पर TMC के लोगों द्वारा हमला और छेड़छाड़ किये जाने की घटना सामने आई है।
मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी पर ममता का हमला
ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम बंगाल पर उंगली उठा देते हैं, लेकिन मणिपुर की मां-बहनों के लिए कुछ नहीं करते। जोर देकर कहा गया कि इस बार के आगामी चुनाव में देश की महिलाएं ही इस सरकार को सत्ता से बेदखल कर देंगी। अब ये सियासी बयानबाजी इसलिए हो रही है क्योंकि मणिपुर पिछले दो महीने से अशांत है। वहां पर ना हिंसा रुकी है और ना ही जमीन पर बवाल थमा है। स्थिति एक वायरल वीडियो के आने के बाद से और ज्यादा विस्फोटक बन चुकी है।