अमरोहा में ‘अमृत भारत रेलवे स्टेशन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके तहत देश भर के 508 स्टेशनों को विकसित किये जाने की योजना है। पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े। हालांकि इसी कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली और भाजपा एमएलसी के बीच नारेबाजी को लेकर बहस हो गई।
पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन समाप्त होने के बाद जैसे ही भाजपा एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो ने अपना भाषण शुरू किया। उन्होंने दोनों हाथ उठाकर जैसे ही भारत माता की जय के नारे लगाए, सांसद अपनी सीट से खड़े हो गए। वे भाजपा एमएलसी के भारत माता की जय के नारे पर विरोध जताने लगे। सांसद का विरोध जैसे ही शुरू हुआ, कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भारत माता की जय के नारे जोर-जोर से लगाने शुरू कर दिए। इसके बाद दोनों नेताओं में काफी देर तक बहस होती रही।
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली देश के 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास पुनर्विकास कार्यक्रम के तहत शिलान्यास का कार्यक्रम था। इसमें बसपा सांसद दानिश अली भी पहुंचे थे। उसी दौरान एमएलसी डॉ. हरी सिंह ढिल्लो को कार्यक्रम संबोधित करने को बुला लिया गया। जैसे ही भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी डॉ. हरी सिंह ढिल्लो डाइस पर पहुंचे तो उन्होंने भारत माता की जय का नारा लगाने का आह्वान किया।
रेलवे के अधिकारियों और अमरोहा पुलिस ने बमुश्किल दोनों को समझाया। विवाद इतना बढ़ गया था कि बसपा और बीजेपी विधायक के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी लेकिन प्रशासन की सतर्कता की वजह से दोनों को अलग-अलग पुलिस सुरक्षा के बीच प्रोग्राम की शुरुआत की गई।