क्रिकेटर हरभजन सिंह आज बॉम्बे हाईकोर्ट में पेश हो सकते हैं. जेट एयरवेज के पूर्व पायलट द्वारा मानहानि मुकदमे में कोर्ट में हरभजन सिंह को अन्य दो के साथ हाजिर रहने को कहा है. पिछली तारीख पर कोर्ट ने कहा था कि अगर निर्धारित तारीख पर हरभजन सिंह या उनके वकील कोर्ट में हाजिर नहीं होते हैं तो कोर्ट एकतरफा फैसला सुना सकती है.
मामला अप्रैल 2017 का है, जब जेट एयरवेज के पायलट ने नियम कानून का हवाला देते हुए हरभजन सिंह के साथ मौजूद दिव्यांग को व्हील चेयर के साथ प्लेन में लेने से इनकार कर दिया था. जिसे लेकर विवाद हुआ था. हरभजन सिंह ने तब सोशल मीडिया पर जेट एयरवेज के पायलट बर्नड हॉसलीन के खिलाफ नस्लीय टिप्पणी का आरोप लगाया था और उनकी शिकायत पर कंपनी ने पायलट को पद से हटा दिया था. बाद में पायलट ने बॉम्बे हाई कोर्ट में हरभजन सिंह और उनके साथ मौजूद 2 और लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था.