राष्ट्रीय किसान आंदोलन का आज पाचवे दिन भी विरोध प्रदर्शन जारी है। जिसकी वज़ह से आम दिनों के मुकाबले दूध और सब्जियों की कीमतों में इजाफा हुआ है . केंद्र सरकार की कथित किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ कई राज्यों में किसानों का विरोध प्रदर्शन आज पांचवें दिन में प्रवेश कर गया. इस दौरान कुछ शहरी क्षेत्रों में कृषि से जुड़े उत्पाद सहित सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी देखी गई तो कहीं सामान्य तरीके से इन वस्तुओं की आपूर्ति जारी रही. किसानों के विरोध प्रदर्शन की स्थिति अब तक शांतिपूर्ण है.
पंजाब के किसानों ने छह जून को अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त करने का फैसला किया है जबकि अन्य राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के मंदसौर में जहां पिछले साल छह जून को छह किसानों की मौत पुलिस द्वारा की गई गोलीबारी में हो गई थी, वहां किसानों के प्रदर्शन का असर देखने को मिला. हालांकि, कारोबारियों का दावा है कि ताजा कृषि उत्पादों की कमी नहीं है.