बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी और नीतीश कुमार पर जुबानी हमला किया है। तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को भी निशाने पर लिया और चार्जशीट दाखिल करने की चुनौती दी है।
उन्होंने खुद अपने ऊपर चार्जशीट दायर करने की चुनौती देते हुए कहा कि सीबीआई के नाम पर नीतीश कुमार जैसों को डराया जा सकता है, मगर उन्हें नहीं।
उन्होंने अपने राजनीतिक विरोधियों को उन्होंने खुलेआम चैलेंज कर दिया है की उन्हें गिरफ्तार करके दिखाएं। उन्होंने इसके लिए अपने राजनीतिक विरोधियों को उन्होंने कायर भी बताया है। तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है की तेजस्वी ने गुनाह किया है ना…उस पर FIR है ना…तो करो ना चार्जशीट? अरे डरपोक षडयंत्रकारियों 9 महीने हो गए है मेरे ऊपर FIR किए हुए। नौ महीने में तो बच्चा भी हो जाता है। शेर के बच्चे तेजस्वी का तो कुछ नहीं बिगड़ा लेकिन हाँ, नीतीश कुमार ज़रूर आपकी गोद में खेल रहे है।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, सदन से लेकर सड़क तक सरेआम सुशील मोदी को चुनौती दे चुका हूँ कि अपनी CBI को कहे तेजस्वी पर चार्जशीट करें। देश में है कोई ऐसा नेता जो ख़ुद पर चार्जशीट करने की बार-बार चुनौती देता हो? सुनो BJP वालों, CBI के नाम पर Table Politics करने वाले नीतीश कुमार जैसों को डरा सकते हो हमें नहीं।
बता दें कि लालू यादव और तेजस्वी पर रेलवे के होटल के बदले पटना के बेली रोड पर दो एकड़ जमीन अपने नाम लिखवाने का आरोप है। सीबीआई ने तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।