जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक बुधवार, 26 अप्रैल को दिल्ली के जंतर मंतर पहुंचे। यहां देश के कई पहलवान रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसिडेंट और BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बृजभूषण पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं। पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इन पहलवानों को अपना समर्थन दिया है।
सत्यपाल मलिक ने कहा कि जैसे किसानों के सामने सरकार को झुकना पड़ा था और पीएम मोदी को माफी मांगनी पड़ी थी वैसे ही पहलवानों से भी माफी मांगनी पड़ेगी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “जब किसान संघों ने कुछ महीने पहले विरोध प्रदर्शन किया, तो वे पीएम से माफी मंगवाने में सफल रहे थे। तुम (पहलवान) भी इस ही तरह सफल हो कर ही रहोगे।”
मलिक ने कहा, जब हमारी बेटियां पदक जीतती हैं और तिरंगा लहराती हैं तो उस समय हम बेशर्मों की तरह उन्हें चाय पर बुलाते हैं और उनके साथ तस्वीरें खींचते हैं लेकिन आज वे सड़कों पर हैं। हमें शर्म से डूब मरना चाहिए।उन्होंने कहा, मैं आप सभी से उनका साथ देने की अपील करता हूं। यहां अधिक से अधिक लोगों को जुटना चाहिए।
बता दें कि इससे पहले रियो ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने मीडिया से कहा- प्रधानमंत्री मोदी जी ‘बेटी बचाओ’ और ‘बेटी पढ़ाओ’ के बारे में बात करते हैं और सबके ‘मन की बात’ सुनते हैं। क्या वे हमारे ‘मन की बात’ नहीं सुन सकते? जब हम पदक जीतते हैं तो वह हमें अपने घर आमंत्रित करते हैं और हमें बहुत सम्मान देते हैं और हमें अपनी बेटियां कहते हैं। आज हम उनसे अपील करते हैं कि वह हमारे ‘मन की बात’ सुनें।’’ साक्षी ने प्रधानमंत्री के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के साथ तुलना की जिसके 100 कार्यक्रम पूरे हो रहे हैं और इस उपलब्धि को चिह्नित करने के लिए सरकार द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।