मुम्बई में 2603 करोड़ रुपए की लागत का बना हुआ है जिन्ना हाउस !
जिसकी देखभाल के लिए हमारी सरकार लाखों रुपए खर्च करती है,एएमयू में जिन्ना की तस्वीर पर सरकार अपने गुंडो को खुला छोड़ देती है और वे गुंडे एएमयू के छात्रों पर पुलिस की लाठियों से वार करते हैं,जिसमे कई छात्रों को काफ़ी गंभीर चोटें आती है,
योगी जी और मोदी जी की अगर कोई शख्स सोशल मीडिया पर आलोचना करता है तो उस पर तुरंत देशद्रोह,राजद्रोह का मुक़दमा दर्ज किया जाता है, मैं भी ऐसे मुक़दमे दर्ज़ होने वाले व्यक्तियों की फ़ेहरिस्त में से एक हूँ ! मुझ पर भी देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज़ किया गया, लेकिन कल शाम जो हुआ वो हैरान करने वाला मामला है, हिन्दू युवा वाहिनी(जो कि एक आतंकवादी संगठन है) के आतंकी मीडिया में आकर एएमयू के छात्रों को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते है कि अगर 48 घंटे में एएमयू से जिन्ना की तस्वीर नही हटाई गई तो अंजाम भुगतना होगा !

उनकी चेतावनी सुनते ही प्रशासन को अलर्ट जारी कर देना था, जबकि प्रशाशन को मालूम था कि इस वक़्त एएमयू में देश के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी जी भी मौज़ूद अगर इन लोगों ने एएमयू पर हमला कर दिया तो प्रशाशन पर दाग लगेगा कि प्रशाशन के होते हुए भी उपराष्ट्रपति के सामने हमला हुआ,लेकिन प्रशाशन के इन्तेज़ामात और समर्थन को देखते हुए उन गुंडो के हौंसले बुलंद हो गए और निकल पड़े देश के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर हमला करने, एएमयू के छात्रों ने उनको एएमयू में प्रवेश करने नही दिया तो गुंडो ने पुलिस की लाठियां लेकर उन छात्रों पर चलाई जिसमे छात्रों को काफ़ी गंभीर चोटें आई है, छात्रों ने उन गुंडो पर एसएसपी साहब से एफआईआर दर्ज करने की मांग की तो साहब ने छात्रों पर लाठीचार्ज करा दिया।

जिस तस्वीर को लेकर एएमयू पर निशाना साधा जा रहा है उसी तस्वीर वाले पुरुष का हाउस बॉम्बे में है ! जिसकी देखभाल हमारी सरकार करती है, सरकार उस तस्वीर को हटवाने से पहले उस बॉम्बे में जिन्ना हाउस को आज गिराए उसके बाद एएमयू से तस्वीर हटा दे कोई कुछ नही कहेगा, कि क्यों तस्वीर हटाई ? सरकार पहले अपना पक्ष साफ रखें अपने गिरेबान में झांके और दो मुंही राजनीति से बाज़ आए और अपनी कमियों को दूर करे उसके बाद दूसरो की कमियां तलाशें।

सरकार से हमारी मांग है कि जब सरकार की आलोचना करने पर ही देशद्रोह और राजद्रोह का मुक़दमा दर्ज़ किया जा रहा तो पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर हमला करने जा रहे गुंडो पर देशद्रोह का मुक़दमा दर्ज़ करें,उन्होंने उपराष्ट्रपति पर हमला करने की कोशिश की है और छात्रों व शिक्षा संस्थान पर हमला किया है।
और सरकार दोगली राजनीति से बाज़ आये ! क्योंकि आपकी इस राजनीति की वजह से कई सौ हिंदुस्तानी मौत के मुँह में समा चुके है।
(रिपोर्ट ज़ाकिर अली त्यागी )