राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में भाजपा और कांग्रेस में सीधी लड़ाई देखने को मिलेगी, लेकिन कांग्रेस में गहलोत और पायलट के बीच जहां सत्ता की लड़ाई है तो वहीं बीजेपी भी अंदरूनी लड़ाई से जूझ रही है। दोनों पार्टियों में खेमेबंदी के बीच आम आदमी पार्टी भी राजस्थान में अपनी जमीन तलाश रही है। इसी कड़ी में आज राजस्थान में दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल और पंजाब CM भगवंत मान ने एक जनसभा को सम्बोधित किया।
केजरीवाल बोले कि राजस्थान में स्कूल नहीं हैं ‘आप’ को वोट दो मैं आपको बेहतरीन स्कूल कॉलेज दूंगा। केजरीवाल ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब प्राइवेट अस्पताल लेते नहीं, सरकारी में सुविधा नहीं तो काहे का बीमा है ये? दिल्ली, पंजाब चलो इलाज क्या होता है, पता चलेगा।
सीएम केजरीवाल ने अपनी जनसभा में कांग्रेस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इधर बीते कुछ सालों में राजस्थान कांग्रेस में सीएम गहलोत और सचिन पायलट के बीच की लड़ाई खुल कर सामने आया है। दोनों नेता अपने-अपने खेमे के साथ अक्सर आमने-सामने होते रहते हैं। इस पर सीएम केजरीवाल ने पहले पेपर लीक का मुद्दा उठाया और फिर इशारे-इशारे में वसुंधरा के बहाने बीजेपी-कांग्रेस के बीच मिलीभगत के आरोप भी लगाए।
सभा में केजरीवाल ने कहा- हमारे आने के रास्ते में हर जगह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के होर्डिंग लगा रखे हैं। मैं कहना चाहता हूं कि यदि गहलोत पांच साल काम कर लेते तो यह नीच हरकत नहीं करनी पड़ती। मेरी पहली सभा जितनी बड़ी है, उतनी बड़ी रैली गहलोत ने पूरे पॉलिटिकल करियर में नहीं की।
वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि राजस्थान के श्री गंगानगर जिले में केजरीवाल और भगवंत मान के काफिले पर हमला यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया है लाठी डंडो से सीएम केजरीवाल और सीएम भगवंत मान के काफिले पर हमला करने का आरोप है।