जम्मू-कश्मीर में शनिवार सुरक्षा ब्लो की फायरिंग से तीन नागरिको की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि जिन तीन लोगो की मौत हुई है उनमे एक 16 साल की लड़की भी शामिल है , ये घटना तब घटी जब कुलगाम के रेडवानी में सेना की एक पैट्रोल टुकड़ी पर प्रदर्शनकारियो पथराव किया , सुरक्षा बलों ने फायरिंग की.जिसकी चपेट में आकर तीन नागरिको की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
उन तीन लोगो की पहचान 22 वर्षीय शाकिर अहमद, 20 वर्षीय इरशाद माजिद और 16 वर्षीय अंदलीब के रूप में हुई है. साथ ही १० लोगो के घायल होने की खबर भी सामने आई है
आतंकियों के शक में इलाके की तलाशियों के दौरान हुई इस घटना के बाद से तनाव के माहौल में अफवाहों से बचने के लिए कुलगाम और अनंतनाग जिलों में मोबाईल और इंटरनेट सेवा बाधित कर दी गयी है