मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के जंगल में 14 साल की एक लड़की को बंदी बना कर एक ही दिन के दौरान दो दफा गैंगरेप किया गया। बताया जा रहा है कि पहले दो लोगो ने उसका रेप किया जैसे तैसे उन के चुंगल से छूट क्र वो लड़की अपने घर जारही थी तब अन्य तीन लोगो ने उसके साथ रेप किया। पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी कहते है कि ’14 वर्षीय लड़की से 7 जुलाई को एक ही दिन में दो बार गैंगरेप किया गया. पहले दो लोगों ने महुआ टोला के जंगल में बनी एक झोपड़ी में उससे दुष्कर्म किया और जब वह उनके चंगुल से छूटकर घर आ रही थी, तब तीन अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसी झोपड़ी में ले जाकर रेप किया.’
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान मोहित भारद्वाज (22), राहुल भोंडे (24), बंटी भलावी (23), अंकित रघुवंशी (25) तथा अमित विश्वकर्मा (21) के रूप में की गई है. और ये सब छिंदवाड़ा शहर के महुआ टोला इलाके के रहने वाले हैं.
बताया गया है कि पीड़िता को बहला फुसला कर जंगल में बनी उस झोपडी में ले जाया गया था