गुजरात के अहमदाबाद जिले के में एक पंचायत के दफ्तर में कुर्सी पर बैठने को लेकर भीड़ ने एक दलित महिला पर कथित रूप से हमला किया. पुलिस ने शुक्रवार बताया कि घटना दो दिन पहले वलथरा गांव में हुई.पुलिस ने बताया कि आंगनवाड़ी में कार्यरत पल्लवीबेन जाधव (48) को आधार कार्ड वितरित करने की जिम्मेदारी दी गई थी. कोठ पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार दरबार समुदाय से आने वाले जयराज सिंह वेगड यह देखकर नाराज हो गए कि पल्लवीबेन काम के दौरान कुर्सी पर बैठी हुई हैं. पल्लवीबेन के पति गणपत जाधव की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार जयराज ने सवाल किया कि एक दलित होते हुए वह कुर्सी पर क्यों बैठी हुई है. इसके बाद जयराज ने कुर्सी को पैर से मारा जिससे पल्लवीबेन गिर गईं.
आरोप यह भी है कि उन्होंने पल्लवी को जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट भी की. इसके बाद में शाम में जयराज और करीब 25 अन्य लोग महिला के घर गए और परिवार के सदस्यों पर डंडों और धारदार हथियारों से हमला किया.