साल 2014 से नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं में लगभग 1,484 करोड़ रुपये खर्च किये गए है. विदेश मामलो के राजयमंत्री द्वारा एक प्रश्न के लिखित उत्तर में इन आंकड़ों केर बारे में जानकारी दी गयी है जिसमे प्रधानमंत्री के 84 देशो की यात्रा और चार्टेड उड़ानों , विमानों के रखरखाव पर खर्च किय गए रुपयों का पूरा ब्यौरा दिया गया है.
आंकड़ों के अनुसार, 15 जून 2014 और 10 जून 2018 के बीच की अवधि के दौरान प्रधानमंत्री के विमान के रखरखाव पर 1088.42 करोड़ रुपये और चार्टर्ड उड़ानों पर 387.26 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.
हॉटलाइन पर कुल व्यय 9.12 करोड़ रुपये का हुआ.
मोदी ने मई 2014 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद से 42 विदेशी यात्राओं में कुल 84 देशों का दौरा किया.
ADVERTISEMENT