आज बीजेपी का 38 वा स्थापना दिवस हैं। इस मौके पर मुंबई में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुंबई में करीब तीन लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए 38 साल पहले अटल जी ने मुंबई में बीजेपी की स्थापना की थी, तब उन्होंने कहा था कि अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा. आज पूरे देश में कमल खिला हुआ है।
इस दौरान अमित शाह ने कहा कि देश में जो मोदी की बाढ़ आई है; उसके डर से चूहे, बिल्ली, सांप और नेवला सब मिल कर चुनाव लड़ रहे हैं। अमित शाह के बयान को सपा-बसपा गठबंधन समेत जोड़-तोड़ में जुटी अन्य राजनीतिक दलों की तरफ जोड़कर देखा जा रहा है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के ‘सांप-कुत्ता-बिल्ली’ वाले बयान पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में PDP के साथ सरकार बनाने वाली BJP को दूसरे दलों के गठबंधन पर बोलने का हक़ नहीं।
आप सांसद ने बीजेपी पर हमला करते हुए ट्वीट के ज़रिए कहा, “अफ़ज़ल गुरु को शहीद मानने वाली PDP से समझौता करने वाली BJP दूसरे दलों के गठबंधन को कुत्ता-बिल्ली और साँप-नेवला मिलन बता रही है”
इससे पहले अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी के 38वें स्थापना दिवस के मौके पर मुंबई में कहा था कि जब बाढ़ आती है तो जंगल में हर पेड़ गिर जाता है और वट वृक्ष खड़ा रहता है। जब बाढ़ आती है तो सांप-कुत्ता-बिल्ली सब अपने आप को बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ जाते हैं।
शाह ने कहा था कि मोदी की बाढ़ के डर से सांप-नेवला-कुत्ता एक साथ होकर चुनाव लड़ रहे हैं। आज मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार 20 से अधिक राज्यों में है। 2019 में एक बार फिर बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।