रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर वाईवी रेड्डी ने हजारों करोड़ के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले को लेकर सरकार की खिंचाई की है. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक बैंकों के स्वामी होने के नाते इस तरह के घोटाले से होने वाले नुकसान के बाद करदाताओं के सवालों के प्रति सरकार जवाबदेह है.
रेड्डी ने एक समारोह में शरीक होते हुए ‘बैंकों को सुरक्षित रखना’ विषय संबधित एक व्याख्यान में कहा, ‘हालिया महीने में एकमात्र बैंक से संबंधित बड़ा घोटाला सामने आया जिसमें हजारों करोड़ों का चूना लगा. यह स्पष्ट है कि यह धोखाधड़ी है. किसे इन धोखाधड़ियों के बारे में सबसे अधिक चिंता करनी चाहिए?
’
उन्होंने कहा, ‘जिन्हें सबसे अधिक चिंता करनी चाहिए वे बैंकों के मालिक हैं और इन बैंकों की मालिक सरकार है. उसी का नुकसान होता है.’